Home प्रश्न समाधान सुदामा एवं श्रवण कुमार के माता पिता का क्या नाम था ?

सुदामा एवं श्रवण कुमार के माता पिता का क्या नाम था ?

प्रश्नकर्ता – सुदामा जी एवं श्रवण कुमार के पिता का नाम क्या था ?

निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु – शैवागमों में उनके पिता का नाम सुधामय वर्णित है जबकि निग्रहागमों में उनके पिता का नाम दर्पकर्दम बताया गया है।

सुधामयसुतः श्रीमान् सुदामा नाम वै द्विजः।
तेन गोपीपतिः कृष्णो विद्यामभ्यसितुङ्गतः॥

(प्रकृष्टनन्दोक्तागम)

सुदामा समदृग्विप्रो दर्पकर्दमसम्भवः।
शिरोमणिर्विरक्तानां कृष्णस्य दयितः सखा॥

(निग्रहागम)

प्रथम नाम मैंने (निग्रहाचार्य ने) चेतना की विश्वावस्था में एवं द्वितीय प्रमाण तैजसावस्था में पढ़ा था। प्रथम नाम प्रचलित एवं द्वितीय नाम अप्रकाशित है। श्रवण कुमार के माता पिता का नाम परम्परा से शान्तनु एवं ज्ञानवती प्राप्त होता है।

निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु
His Holiness Shri Bhagavatananda Guru